क्या आप भी Face Wash की मदद से फेस को जवां, ग्लोइंग और हेल्दी बनाने की सोच रही हैं।

तो यहाँ आपको आपके सांवली स्किन के लिए फेस वाश एक सूची मिलेगी जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

तो चलिए देख लेते हैं किस प्रकार के और किस कंपनी के फेस वॉश सांवली स्किन के लिए बेस्ट साबित होते हैं।

1) पॉन्ड्स व्हाइट ब्यूटी डेली स्पॉटलेस लाइटनिंग फेस वाश बढती उम्र के साथ साथ धूल, मिट्टी और प्रदूषण इत्यादी कारणो से त्वचा का असली रंग छुपा हुआ सामने लाने के लिए मदद करता हैं।

इस सांवली स्किन के लिए बेस्ट फेस वाश की मदद से इन सभी समस्याओ से छुटकारा पाने में मदद मिलती हैं।

बताया जाता हैं की इसका शक्तिशाली प्रो विटामीन B3 फॉर्मुला त्वचा की सभी गंदगी साफ करके चेहरे के रंग को बेहतर बना सकता हैं।

2) बायोडर्मा सोडियम फोमिंग जेल पंप स्किन को गोरा करने के लिए आप इस Gel Pump Face Wash का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह फेस वॉश स्किन पर मौजुद एक्सट्रा ऑयल और धूल कनो को दूर करके आपकी स्किन पर निखार लाता हैं।

इसमे फ्लूइड-एक्टिव तकनिक का इस्तेमाल किया गया हैं जो स्किन से अतिरिक्त सिबम उत्पादन को कम करता हैं।

इस फेस वॉश में कॉपर सल्फेट और जिंक सल्फेट का मिश्रण हैं जो स्किन को गहराई से साफ करने में आपकी मदद करता हैं।

साथ ही यह स्किन की संवेदनशीलता को दूर करता हैं।