पिरियड में पेट दर्द का इलाज: 100% असरदार टैबलेट पिरियड्स के पेट दर्द में!

आज के इस Periods Me Pet Dard Ki Tablets Naam की सूची लिखी हैं, जिसे पढणे के बाद ही इस्तेमाल करना हैं यह याद रखे।

1) नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाओ का इस्तेमाल पिरियड के दौरान होने वाले पेट दर्द को रोकने के बेस्ट तरीको में से एक हैं।

ये दवाये शरीर में प्रोस्टाग्लैंडीन के उत्पादन को कम करती हैं जो पिरियड्स में दर्द का मुख्य कारण हैं।

ऐसे में पिरियड से ठीक पहले एक गोली लेने से दर्द पैदा करने वाले प्रोस्टाग्लैंडीन के लेवल को समय रहते बढणे से रोका जा सकता हैं।

इस Periods Me Pet Dard Ki Tablets Naam का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह पर नहीं करना चाहिए।

2) मेफ्टल स्पास के डोज वैसे तो इस दवा को डॉक्टर की पर्ची के बिना नहीं खरिदा जा सकता हैं लेकिन आमतौर पर भारत में मेडिकल स्टोर में यह मिल जाती हैं।

यह पेट में दर्द के साथ मामुली बुखार और हरारत थकान से राहत देती हैं।

जहाँ तक इसकी डोज की बात हैं तो आयडियल स्थिती में आपको डॉक्टर की सलाह के बिना इस दवा को नहीं लेना चाहिए।