Sawali Skin Ke Liye Best Cream: सांवली स्किन के लिए 6 सबसे बेस्ट क्रीम, ऐसे करें इस्तेमाल!

चेहरे का कालापन दूर करने के लिए कौन सी क्रीम का उपयोग करें?

Sawali Skin Ke Liye Best Cream
Sawali Skin Ke Liye Best Cream

 

Sawali Skin Ke Liye Best Cream की जरुरत तो तब गिरती हैं जब लोग खूबसूरत मन से नहीं चेहरे से दिखना पसंद करते हैं। लेकिन आपको एक बात दु की चेहरा गोरा करने से कुछ नहीं होता हैं। अगर आपका मन गोरा हैं तो बाकी कुछ भी लगाओ फरक नहीं गिरता हैं, एक बात याद रखे की तन से सुंदर होने से अच्छा मन से सुंदर होना बेहत अच्छा हैं। बाकी सब आपकी इच्छा! तो चलिए आज बात करते हैं सांवली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम लगाने की तो आज के इस लेख में हमने आपके लिए कुछ चुनिंदा Sawali Skin Ke Liye Best Cream की लिस्ट बनाई हुई हैं जो आपको पसंद आयेगी तो चलिए देखते हैं।

चेहरे का रंग साफ करने के लिए कौन सी क्रीम लगानी चाहिए?

 

1. इल्लुमिनेचुरल 6I

यह Illuminatural 6i Cream आपकी स्किन का सावलापण दूर करके चेहरे को गोरा करने में आपकी मदद कर सकती हैं। इतना ही नहीं इस क्रीम के इस्तेमाल से स्किन के दाग धब्बे, सन स्पॉट, मुहांसे, पुराने निशान, हाइपरपिग्मेंटेशन को दूर किया जा सकता हैं। इस Sawali Skin Ke Liye Best Cream के इस्तेमाल से स्किन को नुकसान होने का खतरा कम रहता हैं। इस क्रीम का नियमित रुप से इस्तेमाल करने से नई कोशिकाओ को बढाया जा सकता हैं। साथ हज यह आपकी स्किन को UV किरणो से बचाव करने में मदद करता हैं। दिन में 2 बार सुबह और रात के समय इस क्रीम को लगाने से बेहतर परिणाम देखणे को मिल सकते हैं।

 

2. ओले प्रो एक्स

ओले कंपनी की Olay Pro-X Cream आपकी स्किन को साफ करने में मददगार होती हैं। यह आपकी स्किन को सॉफ्ट, चमकदार और रंग साफ करने में मददगार होती हैं। ऐसे में अगर आपकी स्किन का रंग सावला हैं तो आप इस Savli Skin Ke Liye Best Cream का इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं यह क्रीम आपकी स्किन को लंबे समय तक हाईड्रेट रखती हैं। अगर आप मुहांसे के निशान या फिर मुहासो की परेशानी से झूझ रहे हैं तो इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

दिन में सिर्फ 1 बार इस क्रीम के इस्तेमाल से आपको काफी ज्यादा फर्क नजर आ सकता हैं। कंपनी का दावा हैं की महज 2 विक्स तक इस क्रीम के इस्तेमाल से आपको काफी फर्क नजर आयेगा। स्किन का सावलापण दूर करने के साथ साथ कई अन्य परेशानी जैसे की मुहांसे, स्किन पर निशान, झूर्रिया को दूर करने में मददगार हैं। डॉक्टर के सलाह के अनुसार आप इस Olay Pro-X Cream का Upyog कर सकते हैं।

 

3. मेलाडर्म क्रीम

सांवलापन दूर करने के लिए Meladerm Cream के फायदे आपके लिए असरदार हो सकते हैं। यह क्रीम प्रकृती और विज्ञान का मिश्रण हैं जो आपके स्किन के नीचे छिपी सुंदरता को भर लाता हैं। Meladerm क्रीम में 10 कार्बनिक सामग्रीयो का मिश्रण हैं जो आपकी स्किन को हाइपरपिग्मेंटेशन से बचाव करता हैं। यह आपकी स्किन को टोन करने में मदद करता हैं, और सनटॅन, बढती उम्र के लक्षण और पुराने निशान को हटाने में असरदार होता हैं। अगर आप अपनी स्किन को साफ करना चाहते हैं तो सांवली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी का दावा हैं की यह हाइड्रोक्विनोन, पैराबेन्स, खनिज तेल और सल्फेट जैसे हानिकारक रसायनो से मुक्त हैं। ऐसे मर इससे आपकी स्किन को नुकसान होने का खतरा भी कम रहता हैं।

 

4. स्किन ब्यूटी सॉल्यूशन स्किन व्हाइट

इस Skin Beauty Solution Skin White Cream में कोजिक एसीड, फेरूलिक, अल्फा अर्ब्युटीन और विटामीन सी जैसे तत्वों का मिश्रण हैं, जो आपकी स्किन टोन को सुधारता हैं। इससे आपके स्किन का सावलापण दूर हो सकता हैं। इतना ही नहीं यह स्किन की कई परेशानीयो जैसे दाग धब्बे, झूर्रीयो और निशान को कम करने में मददगार साबित होती हैं। इस कंपनी का दावा हैं की यह Sawali Skin Ke Liye Best Cream का दिन में 2 बार इस्तेमाल करने से आपके चेहरे का रंग साफ हो सकता हैं। ऐसे में आप अपने स्किन केयर एक्सपर्ट की सलाह से इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

5. ज़ीटा व्हाइट

अगर आप सोच रहे हैं की चेहरे का कालापन दूर करने के लिए कौन सी क्रीम का उपयोग करें? तो हम आपको सजेस्ट करेंगे की आप Zeta White Cream का इस्तेमाल जरूर करें। यह क्रीम आपकी स्किन से मृत कोशिकाओ को हटाती हैं और कम मेलेनीन के साथ नई कोशिका वृद्धी को बढावा देती हैं। यह क्रीम प्राकृतिक गुणो से भरपूर होती हैं, जिससे आपकी स्किन को नुकसान पहुंचने का खतरा कम रहता हैं। आपको बता दे की जेटा व्हाईट थ्री इन वन पैक हैं जिसमे फेसवाश, मॉइस्चराइजर और नाईट क्रीम होती हैं। इन टिनो उत्पादो का एक साथ इस्तेमाल करने से आपको अधिक फायदा हो सकता हैं।

 

6. एडमायर माई स्किन ब्राइटनर

अगर आप सोच रहे हैं की गोरा होने के लिए नाइट क्रीम कौन सी है? तो हम आपको बता दे की यह Admire My Skin Brightener Cream सबसे बेस्ट साबित हो सकती हैं। यह क्रीम स्किन से दाग धब्बो को हटाने में मददगार होता हैं और इससे स्किन पर जलन नहीं होती हैं। साथ ही इस Sawali Skin Ke Liye Best Cream के इस्तेमाल से स्किन के काले धब्बो को दूर किया जा सकता हैं। अगर आपकी स्किन सांवली हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी का दावा हैं की इसमे कोई ऐसी सामग्री नहीं होती हैं जिससे आपकी स्किन को नुकसान पहुंचे।

 

इसे भी पढिए:-

 

Related Posts:

Jhaiyon Ke Liye Sabse Best Cream Kaun Si Hai: चेहरे के झाइयों को जड़ मिटाने के लिए 7 बेस्ट क्रीम, ऐसे...June 12, 2024
Glycolic Acid Cream 12 Benefits In Hindi: ग्लाइकोलिक एसिड क्रीम 12 के फायदे, नुकसान और इस्तेमाल कैसे...June 8, 2024
Loreal Glycolic Acid Serum Ke Fayde: लोरियल ग्लाइकोलिक एसिड सिरम के फायदे, नुकसान, ऐसे करें इस्तेमाल...June 7, 2024
Safed Daag Ki Tablet: 20 साल पुराने सफेद दाग 3 दिनों में ठीक हो गईJune 5, 2024
Patanjali Kayakalp Tel Ke Fayde: पतंजलि दिव्य कायाकल्प तेल के फायदे नुकसान उपयोग और सावधानीJune 4, 2024
Patanjali Body Ubtan Kaise Use Kare in Hindi: पतंजलि बॉडी उबटन त्वचा को निखारने का प्राकृतिक तरीका!June 2, 2024
Safed Daag Ki Cream Patanjali: पतंजलि सफेद दाग क्रीम: जानिए इसके फायदे, नुकसान और इस्तेमाल का तरीकाJune 1, 2024
Chehre Ke Liye Sabse Accha Bleach Kaun Sa Hai: गोरी त्वचा के लिए कौन सा फेम ब्लीच अच्छा है?April 22, 2024

Leave a Comment