Khujli Ko Jad Se Khatam Karne Ke Liye Kya Karna Chahiye: 24 घंटे में खुजली से छुटकारा पाने के असरदार उपाय

Table of Contents

खुजली को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करना चाहिए?

Khujli Ko Jad Se Khatam Karne Ke Liye Kya Karna Chahiye
Khujli Ko Jad Se Khatam Karne Ke Liye Kya Karna Chahiye

 

 
आजकल लॉक Khujli Ko Jad Se Khatam Karne Ke Liye Kya Karna Chahiye देखते रहते हैं, क्यूकी बढती हुई गर्मी के वजह से खुजली होना एक आम बात हैं जब तक घमोरिया हुई हैं। वैसे देखा जाये तो दाद की समस्या से बहुत सी महिलांये परेशान हैं और इसके लिए तरह तरह के उपचार करती रहती हैं। लेकिन कुछ खास फर्क नहीं पडता हैं, कभी कभी यह दाद ठीक हो जाता हैं लेकिन कुछ दिनो में दुबारा हो जाता हैं।
 
अगर आप भी इस समस्या से परेशान रहती हैं तो अब आपको निराश होने की जरुरत नहीं हैं, क्यूकी आज हम आपके लिए बहुत ही अच्छा खुजली को जड़ से खत्म करने के लिए घरेलू उपाय लेकरं आये हैं। जिसकी मदद से आप जिद्दी से जिद्दी खाज और खुजली की समस्या को जड से दूर कार सकती हैं। तो देर किस बात की इस खुजली को जड़ से ख़तम करने के लिए क्या करना चाहिए? देखकर हम इस बिमारी से छुटकारा पाने में बेहद सस्ते और अच्छे तरिके के बारे में आप भी हमारे साथ जान लिजिए दाद खाज खुजली को जड़ से खत्म कैसे करें?
 

खुजली क्या है? (What Is Itching in Hindi?)

कई बर त्वचा पर एलर्जी होने से खुजली हो जाती हैं इस घडी में सिर्फ खुजलाने की इच्छा होती हैं। इसे एक प्रकार का चर्मरोग भी कह सकते हैं। खुजली शरीर के किसी एक हिस्से और पुरे शरीर, या फिर शरीर के अलग अलग हिस्सो में भी हो सकती हैं। आमतौर पर खुजली की समस्या रुखी त्वचा में अधिक देखी जाती हैं, इसके अलावा गर्भवस्था में भी हो सकती हैं।
 

खुजली के प्रकार (Itching Skin Types in Hindi)

खुजली दो तरह की होती हैं, जैसे की ये हैंः-
 

1. बिना दानों वाली खुजली

यह धूल मिट्टी, प्रदूषण, गरम कापडो, धूप में अधिक देर तक रहने या किसी अंदरुनी समस्या के कारण हो सकती हैं।
 

2. दानों वाली खुजली

यह ज्यादातर किसी प्रकार के संक्रमण के कारण होती हैं।
 

खुजली के कारण होने वाले त्वचा रोग (Disease Due to Itchy Skin)

बार-बार खुजली होने के कारण लोगों को ये बीमारियों हो सकती हैंः
 

1. त्वचा की सूजन की समस्या

इसमें त्वचा पर सूजन आ जाती है, जो आपके सुंदरता को नुकसान पोहचा सकती हैं।
 

2. एक्जिमा

यह त्वचा की गंभीर बिमारी हैं, और इसमे त्वचा पर खुजली और लाल चकत्ते हो जाते हैं।
 

3. सोयरासिस

यह Autoimmune Disorder है, इसलिए इस कारण भी खुजली होती है।
 

4. पीलिया

पिलिया में भी खुजली की समस्या देखी जाती है।
 

5. थायरॉइड ग्रन्थि विकार

इसमे भी खुजली की समस्या देखी जाती हैं और थायरॉइड ग्रन्थि विकारो के कारण भी खुजली होती हैं।
 

खुजली से छुटकारा दिलाने वाले घरेलू उपाय

 

1. गंधक

खुजली वाली जगह पर गंधक का लेप लगाये, गंधक के लेप से खुजली से 100% आराम मिलता हैं। आप अधिक जानकारी के लिए किसी भी आयुर्वेदिक डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।
 

2. टी ट्री ऑयल

कॉटन में थोडा सा टी ट्री ऑयल लेकरं प्रभावित जगह में लगाये ऐसा दिन में 3 से 4 बार करें। कुछ ही दिनो में आपको दाद खाज से छुटकारा मिल जायेगा।
 

3. नीम

नीम को खुजली पर बेहद असरदार माना जाता हैं, आप शरीर अप्रतिम नीम की पत्तीयो को पिसकर भी लगा सकते हैं या इसके तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीम के एंटी बैक्टीरियल गुण खुजली को कम करते हैं।
 

4. हल्दी

हल्दी को नीम के तेल में मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को खुजली वाली जगह पर लगाये। कुछ दे रखने के बाद धो ले आपको आराम महसूस होगा।
 

5. करेला

करले का जूस और गुलाबजल की मिक्स करके प्रभावित जगह पर लगा ले, इससे आपको तुरंत लाभ 😊 मिल जायेगा। 
 

6. एलोवेरा

खुजली वाली जगह पर एलोवेरा लगाने पर राहत महसूस होती हैं, यह खुजली को फैलने से रोकता हैं। एलोवेरा को स्किन पर लगभग आधा घंटा लगाये रखने के बाद धो ले, और इसे गुणगुणे पानी से ही धोये। आप रोजाना 2 से 3 बार इसे लगा सकते हैं।
 

7. लहसुन

लहसुन से दाद खाज खुजली कैसे ठीक करें? यह तो आपने सोचा ही होगा और यह सही बात हैं।लहसून में अजोईना नामक नॅचरल एंटी फंगल एजेंट पाया जाता हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से दाद खाज खुजली की समस्या से निजात पा सकते हैं। इसके लिए लहसून को स्लाईस में काटकर प्रभावित जगह पर रखे और उपर से पट्टी बांध ले और इसे रात भर ऐसे ही बांधा रहने दे। सुबह होते ही इसे नहाने के साथ धो ले। 
 

8. बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा त्वचा के खुजली से छुटकारा दिलाने में मदद करता हैं। नहाने के पानी में एक कम बेकिंग सोडा मिला ले और इससे सुखी त्वचा को धोये, इससे खुजली की समस्या दूर करने में मदद मिलेगी।
 

9. लौंग का तेल

लाँग में पाये जाने वाले एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण खुजली के दानो को कम करने में मदद करते हैं, लेकिन इसे लगाते समय सावधानी बरंतनी चाहिए। आप लाँग के तेल को नारियल के तेल में मिलाकर लगा सकते हैं।
 

10. गिलोय

सुबह और शाम गिलोय के रस का सेवन करें इससे खुजली और अन्य त्वचा विकारो से आराम मिलता हैं और यह बहुत फायदा दिलाने वाला उपाय हैं।
 

11. नारियल का तेल

शरीर पर नारियल का तेल लगाने पर खुजली में आराम मिलता हैं। इसके साथ ही नारियल का तेल लगाने पर आपको थंडक भी महसूस होगी।
 

12. ओटमील पाउडर

ओटमील पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाये और रोज सुखी त्वचा पर लगाने से खुजली से आराम पाने में मदद मिलती हैं।
 

दाद खाज खुजली को जड़ से खत्म कैसे करें? पर सवाल और जवाब 

 

पुरानी से पुरानी खुजली कैसे ठीक करें?

पुरानी से पुरानी खुजली को ठीक करने के लिए काली मिर्च और गंधक को घी में मिलाकर शरीर पर लगाने से खुजली दूर होती हैं।
 

खुजली का परमानेंट इलाज क्या है?

खुजली का परमानेंट इलाज करने के लिए हल्दी, नीम का तेल, एलोवेरा, लौंग का तेल और नारियल का तेल सबसे कारगर माना जाता हैं।
 

पूरे शरीर में खुजली हो तो कौन सी दवा लेनी चाहिए?

पूरे शरीर में खुजली हो तो आप इस सामयिक कैल्सीनुरिन अवरोधक और मौखिक एंटीहिस्टामाइन दवा ले सकते हैं क्यूकी यह भी खुजली से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं।
 

खुजली की गोली का नाम क्या है?

एविल 25 टैबलेट को खुजली, रैश, जलन और एलर्जी के विभिन्न रूपों से जुड़े सूजन जैसे एलर्जी के लक्षणों के लिए लिया जा सकता है भिर भी इसे लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले।
 

खुजली रोकने की सबसे मजबूत दवा कौन सी है?

खुजली के इलाज के लिए एंटीहिस्टामाइन का उपयोग किया जाता है ये दवा एक पावरफूल दवा हैं।
 

खुजली रोकने की सबसे मजबूत क्रीम और मलहम कौन सी है?

खुजली रोकने की सबसे मजबूत क्रीम और मलहम कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम और मलहम हैं।
 

खुजली का सबसे अच्छा टेबलेट कौन सा है?

Dermilax एंटिफंगल टैबलेट खुजली से राहत देता है और त्वचा के संक्रमण से लड़ता है।
 

सबसे अच्छी खुजली वाली क्रीम कौन सी है?

एवीनो 1% हाइड्रोकार्टिसोन एंटी-इच क्रीम के इस्तेमाल से खुजली जल्द कम होने में मदद मिलती हैं।
 

शरीर में खुजली होने पर क्या नहीं खाना चाहिए?

खुजली से परेशान लोगों को चीनी और मिठाई नहीं खाना चाहिए, सबसे अच्छा तो यह होगा की मिठा खाने से बचना चाहिए।
 
 
आप इस विडियो को देखकर भी खुजली की समस्या को कम कर सकते है, और यह वीडियो आपके बेहद काम आएगा।
 

Related Posts:

Charbi Ki Ganth Ka Ayurvedic Ilaj: चर्बी की गांठ का आयुर्वेदिक इलाज, करने का देसी आयुर्वेदिक तरीकाJune 13, 2024
Sir Dard Ke Liye Sabse Acchi Tablet Kon Si Hai: पुरुषो और महिलाओं के सिर दर्द की 10 दवा, आज ही देखे ...June 9, 2024
Shugar Ki Ayurvedic Dawa Patanjali: शुगर को जड से खत्म करने वाली पतंजलि की दवा, के अनजाने फायदे!June 8, 2024
Patanjali Kayakalp Tel Ke Fayde: पतंजलि दिव्य कायाकल्प तेल के फायदे नुकसान उपयोग और सावधानीJune 4, 2024
Eargrit Ear Drops Patanjali Uses In Hindi: ईयरग्रिट इयर ड्रॉप्स पतंजलि: जानिए कैसे इस्तेमाल करेंJune 3, 2024
Liver Ke Liye Sabse Best Dawa Kaun Si Hai: लिवर के लिए सबसे बेस्ट बैद्यनाथ दवा: घंटो में लिवर होगा म...June 1, 2024
Safed Gond Moringa Ke Fayde: सफेद गोंद मोरिंगा: फायदे, नुकसान, उपयोग और सावधानी!May 31, 2024
Periods Me Pet Dard Ki Tablets Naam: पिरियड में पेट दर्द का इलाज: 100% असरदार टैबलेट पिरियड्स के पेट...May 31, 2024

Leave a Comment